International

विवादों को सुलझाने में ट्रंप की पेशकश का स्वागत : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, नफीस जकारियाTRUMP- NAWAZ

 

इस्लामाबाद,  अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, नफीस जकारिया
TRUMP- NAWAZ

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दीर्घकालिक मुद्दों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने की पेशकश का स्वागत किया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने गुरुवार को कहा, “हम दीर्घकालिक मुद्दों को सुलझाने की ट्रंप की पेशकश का स्वागत करते हैं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बुधवार को बातचीत करने वाले ट्रंप ने कहा कि वह मौजूदा समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी भी तरह की भूमिका निभाने को तैयार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए पिछले माह हुए चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली टेलीफोन वार्ता थी।

प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप ने इससे पहले भारत के साथ कश्मीर मुद्दे के समाधान में भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नवाज ने ट्रंप को पाकिस्तान की यात्रा करने का निमंत्रण भी दिया है।

=>
=>
loading...