International

वाशिंगटन में हजारों छात्रों ने ट्रंप के चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन किया

डोनाल्ड ट्रंप, वाशिंगटन, अमेरिकी संसद, ह्वाइट हाउसtrump
डोनाल्ड ट्रंप, वाशिंगटन, अमेरिकी संसद, ह्वाइट हाउस
trump

वाशिंगटन| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वाशिंगटन डीसी में हजारों छात्रों ने मार्च निकाला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, मंगलवार की दोपहर में छात्र ट्रंप इंटरनेशनल होटल के सामने जुटे और उसके बाद अमेरिकी संसद, सर्वोच्च न्यायालय और वाशिंगटन स्मारक होते हुए ह्वाइट हाउस पर जाकर रुके।

मार्च के दौरान छात्र नारे लगा रहे थे और कई छात्र अपने असंतोष का इजहार करने के लिए खुद के बनाए पोस्टर लिए हुए थे।

एक पोस्टर पर लिखा हुआ था; नफरत नहीं, डर नहीं, परदेसियों का यहां स्वागत है।

नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने कहा कि यहां हर कोई बराबर है। कोई भी दुर्व्यवहार के लायक नहीं है क्योंकि नस्ल या लिंग जैसी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें लोग खुद नहीं चुन सकते।

एक अन्य छात्र ने कहा, “हम लोगों की उम्र इतनी नहीं है कि वोट दे सकें। इसलिए हमलोगों ने अपनी बात पहुंचाने के लिए यह रास्ता चुना।”

एक समय तो एक छात्र ट्रंप होटल के सामने मूर्ति पर चढ़ गया। उसके प्रदर्शनकारी साथियों ने जोरदार तालियों से इसका स्वागत किया।

ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत पिछले हफ्ते गुरुवार को वुडरो विल्सन हाई स्कूल के छात्रों के कई समूह ने की थी। इसके सोशल मीडिया पर फैल जाने के बाद अन्य विद्यालयों के छात्र भी इसमें शामिल हो गए। इस प्रदर्शन में छात्रों की संख्या देखकर बहुतों को आश्चर्य हुआ है।

यह विरोध प्रदर्शन बगैर किसी बड़ी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया।

ट्रंप अपने कई बयानों को लेकर काफी विवाद है। कई लोग उनके बयानों को भेदभावपूर्ण मान रहे हैं। उनके चुनाव के बाद से देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।

=>
=>
loading...