Health

वाकई क्या आपको पता है कॉफी कितनी लाभदायक है

2D231B7600000578-3641896-image-a-35_1465944582846

समााज में बहुत से लोगों से आप ने यह जरूर सुना होगा कि कॉफी शरीर के लिए हानिकारक है। लेकिन अभी तत्काल में ही एक रिपोर्ट के मुताबिक कॉफी स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है डॉक्टरों का मानना है कि दिन भर में दो से तीन कप कॉफी बिना दूध या चीनी मिलाए पीने से लिवर से जुड़ी बीमारियों के होने की आशंका कम हो जाती है। विशेषज्ञों की मानें तो कॉफी के प्यालों से लीवर का कैंसर होने की आशंका भी कम हो जाती है। मधुमेह और पार्किंसन रोग से बचाव करने में मदद करता है। शरीर में मौजूद अतिरिक्त वसा को कम कर यह स्फूर्ति व ताजगी पैदा करता है, टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को कम करता है। अगर आपको कॉफी पीना पसंद है तो जरूर पिएं। कुछ लोगों का कहना है कि कॉफी पीने से कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, गुर्दे की खराबी जैसी बीमारियां दूर हो जाती है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि कॉफी छाती के कैंसर से बचाती है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar