NationalTop News

लोकसभा में नोटबंदी पर हंगामा

लोकसभा, नई दिल्ली, नोटबंदी, कार्यवाही पूर्वाह्न्, कालेधनलोकसभा
लोकसभा, नई दिल्ली, नोटबंदी, कार्यवाही पूर्वाह्न्, कालेधन
लोकसभा

नई दिल्ली| लोकसभा में बुधवार को भी नोटबंदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के तहत बहस की मांग करते हुए विपक्ष ने भारी शोर-शराबा किया, जिसके तहत बहस के बाद वोटिंग का प्रावधान है।

लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11 बजे जब शुरू हुई, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद थे।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए।

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, “कांग्रेस 60 सालों तक सत्ता में रही है। यह व्यवहार उन्हें शोभा नहीं देता। यह नियमों के खिलाफ है, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “उन्हें अपनी सीटों पर चले जाना चाहिए, ताकि हम कालेधन के खिलाफ उठाए गए कदम पर चर्चा कर सकें। चर्चा कीजिए, हम बहस के लिए तैयार हैं। आप स्थगनों के लिए बाध्य क्यों कर रहे हैं?”

सदन में जारी भारी हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

=>
=>
loading...