SportsTop News

‘लॉयन’ का कहर, छह विकेट गंवाकर भारत संकट में

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, छह विकेट गंवाकर भारत संकट में, नाथन लॉयनNathan Lyon

भारत-आस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट सीरीज

धर्मशाला| आस्ट्रेलिया के खिलाफ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 248 रन बनाने में छह विकेट गंवाकर भारत पूरी तरह से संकट में है।

भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, छह विकेट गंवाकर भारत संकट में, नाथन लॉयन
Nathan Lyon

दूसरे सत्र तक दो विकेट पर 153 रन बनाकर मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम ने तीसरे सत्र में चार विकेट गंवाए। यह चारो विकेट नाथन लॉयन ने लिए। रिद्धिमान साहा 10 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है।

भारतीय पारी में मुरली विजय (11) और लोकेश राहुल (60) ने 21 रन ही जोड़े थे कि विजय जोश हाजलेवुड की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए। इसके बाद राहुल ने चेतेश्वर पुजारा (57) के साथ मिलकर भोजनकाल तक टीम के स्कोर को 64 तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- पुजारा का अर्धशतक, चायकाल तक भारत के 2/153 रन

राहुल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। श्रृंखला में चौथा अर्धशतक लगाने वाले राहुल इसे शतक में नहीं बदल सके और पैट कमिंस की ऊंची उठती गेंद हुक करने के प्रयास में डेविड वॉर्नर के हाथों लपके गए।

राहुल ने 124 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद पुजारा का साथ देने आए रहाणे ने चायकाल तक 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। इस बीच, 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाए गए चौके के साथ ही पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

भारत के लिए तीसरा सत्र खराब रहा। पुजारा ने टीम के खाते में चार रन ही और जोड़े थे कि 157 के कुल योग पर लॉयन ने उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं 151 गेंदों पर छह चौके लगाए। वह किसी एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

इस सूची में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने 2005-06 सत्र में 23 पारियों में 1,483 रन बनाए थे, वहीं पुजारा ने 22 पारियों में अब तक 1,316 रन बनाए हैं।

करुण नायर (5) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और लॉयन की गेंद पर वेड के हाथों लपके गए। नायर के बाद आए रविचंद्रन अश्विन (30) ने जरूर संघर्ष किया। उन्होंने रहाणे के साथ 49 रन जोड़े। जमती सी लग रही इस साझेदारी को भी लॉयन ने तोड़ा। रहाणे 216 के कुल योग पर पांचवें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।

लॉयन ने रहाणे के बाद अश्विन को भी जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी। इसके साथ ही लॉयन ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इस सूची में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 22 मैचों में 105 विकेट लिए हैं, वहीं लांस के नाम 15 मैचों में 63 विकेट हैं। लॉयन ने 14 मैचों में 63 विकेट लिए हैं।

लॉयन के अलावा आस्ट्रेलिया के लिए हाजलेवुड और कमिंस ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को कप्तान स्टीव स्मिथ (111) की शतकीय पारी और डेविड वॉर्नर (56), वेड (57) के अर्धशतकों के दम पर अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है और यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक है।

=>
=>
loading...