RegionalTop News

लखनऊ में हुआ मेट्रो ट्रायल रन, सीएम अखिलेश ने दिखाई हरी झंडी

मेट्रो ट्रायल, अखिलेश यादव, एलएमआरसी, लखनऊLucknow_Metro

 

मेट्रो ट्रायल, अखिलेश यादव, एलएमआरसी, लखनऊ
Lucknow_Metro

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को अपनी बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना लखनऊ मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने मेट्रो ट्रेन डिपो का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मेट्रोमैन ई. श्रीधरन भी मौजूद रहे। बता दें कि महज दो साल दो माह में मेट्रो को ट्रैक पर उतारकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने एक मिसाल पेश की है।

मेट्रो के इस ट्रायल रन का कार्यक्रम दो हिस्सों में हुआ। पहले सीएम अखिलेश यादव ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित मेट्रो ट्रेन के डिपो का लोकार्पण किया। दूसरे चरण में सीएम ने अवध चौराहे पर ट्रायल रन के लिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि परियोजना के नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर के तहत ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित मेट्रो ट्रेन डिपो का लोकार्पण तथा ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्मित प्राथमिक सेक्शन में मेट्रो रेल के ट्रायल रन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

23 किमी. लम्बा नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक की दूरी को तय करेगा और इसमें कुल 21 स्टेशन पड़ेंगे। नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के तहत ट्रान्सपोर्ट नगर से चारबाग तक 8.5 किमी0 लम्बा प्राथमिक सेक्शन निर्मित किया गया है।

इस रूट पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का खर्च सम्भावित है। इस पर 8 एलिवेटेड स्टेशन ट्रान्सपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवइया, दुर्गापुरी तथा चारबाग आएंगे।

=>
=>
loading...