Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ: छह घंटे ऑपरेशन के बाद संदिग्ध आतंकी मुठभेड़ में मार गिराया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में छह घंटे चले ऑपरेशन के बाद एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को मार गिराया। सैफुल्ला नाम का यह अपराधी एके-47 से फायरिंग कर रहा था।

पुलिस को ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में एक घर में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के छिपे होन की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना था कि एक से अधिक आतंकी छिपे हो सकते हैं। घर का दरवाजा और छत काटने के लिए ड्रिल मशीन और कटर का उपयोग भी किया गया। एनकाउंटर छह घंटे तक जारी रहा और लखनऊ एनएसजी को भी तैयार रहने को कहा गया।

संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिसके बाद एटीएस ने इलाके की घेरेबंदी कर ऑपरेशन शुरू कर दिया। एडीजी लॉ एंड एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। दलजीत चौधरी ने कहा, ‘कानपुर और लखनऊ में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस के मुताबिक 20 कमांडो को सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया था। पुलिस भी ऑपेशन में शामिल थी।

=>
=>
loading...