NationalTop News

रेलवे 41,000 करोड़ के ऊर्जा बिल की बचत करेगा

हैदराबाद| भारतीय रेलवे ने अगले दस सालों में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से 41,000 करोड़ रुपये के बिजली बिल में बचत करने का लक्ष्य रखा है। रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने ‘मिशन 41के’ तैयार किया है ताकि सौर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली के उपभोग में कमी लाई जा सके। उन्होंने यह बातें यहां स्थित हाईटेक रेलवे स्टेशन पर रेलवे अवसंरचना से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के आधिकारिक उद्घाटन के दौरान कही।

मंत्री ने कहा कि किराया के अलावा अन्य तरीकों से 17,000 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम न सिर्फ लागत घटाएंगे, बल्कि गैरकिराया राजस्व के माध्यम से 17,000 करोड़ रुपये प्राप्त करेंगे।” उन्होंने कहा कि रेल मंत्री बनने के बाद से उन्होंने यह योजना बनाई है कि ऊर्जा के खर्च में 15 फीसदी की कमी लाई जाए। उन्होंने दावा किया कि बिजली की बचत से अब तक 4,000 करोड़ रुपये बचे हैं। उन्होंने कहा कि 41,000 करोड़ रुपये की बचत का लक्ष्य अगले दस सालों में 1,000 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर पूरा होगा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar