National

राजनाथ सिंह ने रेल हादसे पर प्रभु से बात की

राजनाथ सिंह, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, सुरेश प्रभु,Rajnath singh
राजनाथ सिंह, इंदौर-पटना एक्सप्रेस, सुरेश प्रभु,
Rajnath singh

नई दिल्ली | केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल हादसे के बारे में बात की। रविवार तड़के हुए इस हादसे में 100 से जादा  लोगों की मौत हो चुकी है।

सिंह ने घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को जल्द पहुंचने का निर्देश दिया।

प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक (गृह मंत्रालय) के. एस. धतवालिया ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री ने हादसे के बारे में रेलमंत्री से बातचीत की है।

राजनाथ ने ट्वीट किया, “मैंने एनडीआरएफ ने महानिदेशक से बातचीत की और उन्हें एनडीआरएफ दलों को जल्द पुखरायां भेजने का निर्देश दिया है। वह भी राहत और बचाव कार्यो की देखरेख के लिए पुखरायां जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में हुई मौतों पर दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”

रेल हादसा कानपुर के पास पुखरायां में रविवार तड़के तीन बजे के बाद हुआ। दुर्घटना में इंदौर-पटना एक्सप्रेस 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।

=>
=>
loading...