Entertainment

‘राख’ की भूमिका के लिए वीर दास जोकर से प्रेरित

vir-dasमुंबई| अभिनेता वीर दास अधिकतर अपने किरदारों से दर्शकों को हंसाते हैं, लेकिन लघु फिल्म ‘राख’ में वह एक गंभीर किरदार में नजर आएंगे। दास का कहना है कि इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने ‘बैटमैन’ के लोकप्रिय किरदार जोकर से प्रेरणा ली है। ‘राख’ मिलाप जावेरी निर्देशित एक लघु फिल्म है। प्रतिशोध की इस कहानी में रिचा चड्ढा और शाद रंधावा भी नजर आएंगे।

फिल्म में अपने नकारात्मक किरदार को निभाने के लिए वीर अन्य फिल्में देख रहे हैं। वीर ने एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि यह मेरे लिए मुश्किल था। इसलिए नहीं कि मुझे यह चिंता थी कि मैं कोई ऐसा किरदार निभा पाऊंगा या नहीं जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया, बल्कि इसलिए कि दर्शक जो मुझे हास्य कलाकार के रूप में देखने के आदि हैं, वे यह स्वीकार कर पाएंगे या नहीं कि मैं विविध प्रकार की भूमिकाएं कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “हनीबल और ‘बैटमैन’ श्रृंखला का जोकर दो किरदार हैं, जिन्हें मैं नकारात्मक किरदार के शानदार अभिनय के लिए बेहद पसंद करता हूं। मैने इन्हें देखकर ‘राख’ से इनके लिए प्रेरणा ली है।”

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar