Top NewsUttar Pradesh

यूपी चुनाव : चौथे चरण में 61 फीसदी वोटिंग

लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत गुरुवार को 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ।

निर्वाचन उपायुक्त विजय देव ने कहा कि शाम पांच बजे तक 61 फीसदी मतदान होने की खबर है। समय पूरा होने के बाद भी मतदाता कतारों में लगे थे, इसलिए मतदान का प्रतिशत 63 तक बढऩे की संभावना है। चौथे चरण में जिन 53 सीटों पर मतदान हुआ है, वर्ष 2012 में 59.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था और इन्हीं क्षेत्रों में 2014 के लोकसभा चुनाव में 57.1 फीसदी मतदान हुआ था।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शुरुआती छह घंटों यानी सुबह दोपहर एक बजे तक 38.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद मतदान तेजी से हुआ।

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक इलाहाबाद में 32.92 फीसदी, बांदा में 40.50 प्रतिशत, चित्रकूट में 43.25 प्रतिशत, फतेहपुर में 37.92 प्रतिशत, हमीरपुर में 44 प्रतिशत, झांसी में 41.75 प्रतिशत, जालौन में 35.87 प्रतिशत, कौशाम्बी में 37.67 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 36.07 प्रतिशत, रायबरेली में 41.58 प्रतिशत और महोबा में 41 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुछ स्थानों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने तुरंत दूर कर लेने का दावा किया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वी. भोसले सुबह पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे।

गौरतलब है कि 53 विधानसभा सीटों पर कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 61 महिला उम्मीदवार हैं।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाता ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 4,53,162 है, जबकि सबसे कम मतदाता अयाहशाह (फतेहपुर) विधानसभा क्षेत्र में 2,60,439 हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि चौथे चरण में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 91,507 है। मतदान केंद्रों की संख्या 12,492 है, जबकि 19,487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 61 है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी सीट पर हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी खागा विधानसभा (फतेहपुर), कुंडा (प्रतापगढ़) और मंझनपुर (कौशाम्बी) में है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण में 3,26,473 (18-19 वर्ष) युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। चौथे चरण में मतदेय स्थलों पर 1308 डिजिटल कैमरा तथा 991 वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई।

सभी चरणों में मतदान हो जाने के बाद 11 मार्च को मतों की गणना होगी। जीतने वाले होली से दो दिन पहले ही गुलाल उड़ाएंगे और आतिशबाजी कर दिवाली भी मनाएंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar