Regional

युवा संगठित हों, तभी होगा गांवों का विकास : राजगोपाल 

भोपाल| एकता परिषद के संस्थापक डॉ़ पी़ वी़ राजगोपाल ने युवाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के साथ संगठित होने का आह्वान किया और कहा कि इससे सरकार भी गांव के विकास के लिए बाध्य होगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए राजगोपाल ने कहा, “देश के नौजवानों को अपने गांव के भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, बेराजगार मुक्त, आर्थिक सशक्त, राजनीतिक तौर पर सशक्त होने का सपना देखना होगा। इतना ही नहीं, इस सपने को साकार करने के लिए गांवों को संगठित करके युवाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करना होगा। नौजवानों के संगठित होने से सरकार को गांव के विकास के लिए बाध्य करना होगा।” उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि युवा गांव को शराब मुक्त एवं नशा मुक्त करके श्रम और रोजगार को बढ़ाने की पहल करें।

तीन दिवसीय युवा शिविर में प्रतिभा श्रीवास्तव ने कहा, “गांव के नौजवानों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और गांव में अपने-अपने घरों में हरी सब्जियां उगाकर उनका सेवन करना चाहिए।” इस शिविर में 200 प्रतिभागियों के साथ एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक श्रद्धा कश्यप, अनीश कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, निर्भय सिंह आदि भी हिस्सा ले रहे हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar