International

मोसूल के बाहरी इलाके की तरफ बढ़े इराकी सुरक्षाबल

इराक के विशेष सुरक्षाबल, इस्लामिक स्टेट के सबसे बड़े गढ़ मोसूलiraqi army in mosul
इराक के विशेष सुरक्षाबल, इस्लामिक स्टेट के सबसे बड़े गढ़ मोसूल
iraqi army in mosul

बगदाद। इराक के विशेष सुरक्षाबल आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सबसे बड़े गढ़ मोसूल के बाहरी इलाके से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर हैं और शहर में प्रवेश पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहले सुबह हमले के बाद आतंकवाद निरोधी सेवा (सीटीएस) के सुरक्षाबल बाजवाया में दाखिल हो गए, जो मोसूल शहर की सीमा से पहले अंतिम गांव है। उनके साथ चल रहे बीबीसी के संवाददाता ने कहा कि सुरक्षाबलों को कार बमों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले, सेना ने मोसूल पर कब्जे के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के समर्थन में भारी हथियारों व बख्तरबंद वाहनों में सवार सैकड़ों सैनिक तोपों व बुलडोजरों के साथ गांव की तरफ बढ़ रहे हैं।

=>
=>
loading...