GadgetsScience & Tech.

मोबिक्विक ने पांच क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया एप

घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक, पांच क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया एपmobikwik
घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक, पांच क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया एप
mobikwik

नई दिल्ली| घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने गुरुवार अपने मोबाइल एप को 5 और क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया।

कंपनी की सहसंस्थापक उपासना टाकू ने एक बयान जारी कर बताया, “हमने अपने एप को अब बंग्ला, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में लांच किया है। इससे ग्रामीण भारत में डिजिटल वॉलेज भुगतान को बढ़ावा मिलेगा।”

यह एप अब आठ भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, बंगाली, ओडिया, पंजाबी, तमित और तेलुगू शामिल है। यह एप के हल्के वर्शन मोबिक्विक लाइट के साथ उपलब्ध है।

मोबिक्विक को इसके अलावा भारत बिल पेमेंट लाइसेंस मिला है, जिसके बाद इस एप से अब अखिल भारतीय स्तर पर सभी तरह के उपभोक्ता बिल का भुगतान किया जा सकता है।

=>
=>
loading...