NationalTop News

मोदी चेन्नई पहुंचे, दी जयललिता को श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी, जे. जयललिता, शोकJaya-Frunal

 

नरेंद्र मोदी, जे. जयललिता, शोक
Jaya-Frunal

चेन्नई| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं।  मोदी एक विशेष विमान से चेन्नई पहुंचे। वह हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर में बैठकर राजाजी सभागार के पास पहुंचे, जहां तिरंगे में लिपटा जयललिता का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है।

उनका अंतिम संस्‍कार मरीन बीच पर शाम साढे चार बजे राजकीय सम्‍मान के साथ किया जायेगा।राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने चेन्नई हवाईअड्डे पर मोदी की अगुवाई की। प्रधानमंत्री ने सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने राजाजी सभागार में जयललिता के उत्तराधिकारी ओ. पन्नीरसेल्वम और उनकी करीबी शशिकला नटराजन को सांत्वना दी।प्रधानमंत्री ने लौटने से पहले पन्नीरसेल्वम को गले लगाकर सांत्वना दी।

जयललिता के निधन पर केंद्र सरकार ने एकदिवसीय शोक की घोषणा की है। जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया। वह दो महीने से भी ज्यादा समय से यहां एक अस्पताल में भर्ती थीं।

=>
=>
loading...