National

प्रधानमंत्री मोदी के सीखने की कला से प्रभावित : प्रणब मुखर्जी

मुंबई| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीजों से निपटने के तरीके और जल्द सीखने की कला से प्रभावित हैं। एक कार्यक्रम में मुखर्जी ने कहा, “मोदी का चीजों से निपटने का अपना तरीका है और मैं जल्द सीखने की उनकी कला के लिए उन्हें श्रेय देता हूं।” उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि संसद में बिना किसी पूर्व अनुभव के मोदी ने जटिल अंतर्राष्ट्रीय मामलों और अर्थव्यवस्था के मामलों में श्रेष्ठता हासिल की हैं।

मुखर्जी ने कहा, “चरण सिंह से लेकर चंद्रशेखर तक हर प्रधानमंत्री को संसद का गहन अनुभव था। लेकिन एक व्यक्ति जो सीधे प्रांत की सरकार से आ रहा है, वह विदेश संबंधों, जटिल बाह्य अर्थव्यवस्था पर श्रेष्ठता स्थापित करता है, उस पर चर्चा करता है।”

उन्होंने कहा कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी कुशलता से जी-20 समूह का संचालन कर रहे हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय वित्त, व्यापार, प्रतिबंधों के प्रमुख मुद्दों से संबंधित है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar