Entertainment

मेरे बच्चे मेरे स्टारडम से नहीं बच सकते : ऋतिक

Actor Hrithik Roshan
Actor Hrithik Roshan
Actor Hrithik Roshan

नई दिल्ली | हॉलीवुड अभिनेता बेन एफ्लेक के बच्चों की निजी जिंदगी जब उनके स्टारडम से प्रभावित होती है तो वह इस बात को लेकर परेशान हो जाते हैं। ‘सूट्स’ के अभिनेता गैब्रियल मैच भी चाहते हैं कि उनके बच्चे एक ऐसी दुनिया में बड़े हों, जहां उनके पिता की प्रसिद्धि का उन पर कोई प्रभाव न पड़े। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन सब से अलग हैं। वह चाहते हैं कि उनके दोनों बेटे उनके स्टारडम के साथ आने वाली हर अच्छी-बुरी चीज का सामना करें और इससे दूर न भागें।

स्टारडम को लेकर ऋतिक के विचार कुछ अलहदा हैं। उनका उनकी पत्नी सुजैन खान से 14 साल के रिश्ते के बाद अलगाव हो गया है।

ऋतिक ने  कहा, “मेरी प्रसिद्धि और मेरा स्टारडम उनके जीवन का एक हिस्सा है, चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं। बेहतर है कि वे इसे स्वीकार करना, समझना और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ इस तरह से इसका इस्तेमाल करना सीख लें कि वे इसमें योगदान कर सकें।”

रिहान (10) और रिधान (8) के पिता ऋतिक ने कहा कि बच्चों को सुर्खियों में आने से शर्मिदा नहीं होना चाहिए।

ऋतिक खुद लोकप्रिय अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन के बेटे हैं।

ऋतिक और सुजैन अलगाव के बाद सौहार्द्रपूर्ण शर्तो पर अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं।

ऋतिक ने आईएएनएस से कहा कि सुजैन और वह बच्चों को इस तरीके से ढाल रहे हैं, जो लंबी अवधि में उनके लिए कारगर साबित होगा।

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया और सभी जगह उनकी तुलना की जाएगी। दोनों की तुलना होगी कि कौन अच्छा दिखता है और कौन बेहतर है। उन्हें अपनी खुद अपनी कीमत समझनी होगी। उनकी प्रतिष्ठा डैडी और मम्मा से तथा उन सभी से मिलेगी, जो उन्हें प्यार करते हैं।”

ऋतिक ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘लक्ष्य’ और ‘कोई..मिल गया’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन ‘गुजारिश’ और ‘मोहनजोदड़ो’ से उन्हें निराश होना पड़ा है।

फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

ऋतिक कहना है कि वह अपनी परियोजनाओं से खुद को चुनौती देते हैं और इस बात की परवाह नहीं करते कि इसके परिणाम क्या होंगे।

उन्होंने कहा, “मैं यहां सिर्फ पैसों के लिए नहीं हूं। पैसा सिर्फ एक परिणाम है। मैं यहां दुनिया का बेहतरीन अभिनेता बनने के लिए भी नहीं हूं। मैं यहां अपने भीतर आनंद के लिए हूं। मैं यहां सिर्फ एक अभिनेता के रूप में जीवन का आनंद लेने के लिए नहीं हूं, बल्कि एक पिता, एक दोस्त और प्रकृति के एक महत्वहीन हिस्से के रूप में आनंद लेने के लिए भी हूं।”

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht