NationalTop News

मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए – मोदी

नेशनल प्रेस डे, प्रधानमंत्री मोदी, आपातकाल, मीडियाmodi
नेशनल प्रेस डे, प्रधानमंत्री मोदी, आपातकाल, मीडिया
modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज नेशनल प्रेस डे के अवसर पर आयोजित दिल्ली के विज्ञान भवन में संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रेस की आजादी जरूरी है, इस पर बाहरी नियंत्रण समाज के लिए ठीक नहीं है। अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहनी चाहिए।

लगातार कई प्रदेशों में पत्रकारों की हो रही हत्या पर पीएम ने कहा है कि  सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकारों की हत्या गंभीर विषय है।

मोदी ने कहा कि इन पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी चाहिए, साथ ही इन्हें न्याय भी मिलना चाहिए। यह सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। पीएम ने यह भी कहा कि मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए।

पीएम ने कहा कि आपातकाल के दौरान मीडिया की आवाज दबाई गई। उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच विकास की प्रतियोगिता, स्वच्छता, जैसे मुद्दों पर मीडिया ने सकारात्मक माहौल बनाया है।

पीएम ने कहा कि 26/11 व कंधार कांड के बाद मीडिया के ही लोगों ने आत्मअवलोकन किया था। सरकार के सूचना तंत्र को मजबूत करने में पीसीआई की भी अहम भूमिका है।

 

=>
=>
loading...