Top Newsमुख्य समाचार

महात्मा गांधी सेतु पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ स्थगित

महात्मा गांधी सेतु पुनर्विकास कार्य, नाव हादसे के कारण कार्यक्रम स्थ़गित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमारganga-river
महात्मा गांधी सेतु पुनर्विकास कार्य, नाव हादसे के कारण कार्यक्रम स्थ़गित, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
ganga-river

नाव हादसे के कारण स्‍थगित हुआ कार्यक्रम

पटना| पटना में हुए नाव हादसे के मद्देनजर रविवार को होने वाले महात्मा गांधी सेतु पुनर्विकास (पुनर्निमाण) कार्य का शुभारंभ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार रात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को फोन कर कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग से करने वाले थे। हाजीपुर छोर की ओर से सेतु के पहले खंभे के पास इसके लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री को करनी थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होने वाले थे।

इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, मकर संक्रांति के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) द्वारा दही-चूड़ा का भोज भी स्थगित कर दिया गया है।

=>
=>
loading...