Regional

मप्र में व्यापारी चेक से कर सकेंगे मंडी शुल्क का भुगतान

मध्य प्रदेश, कृषि, कृषि विपणन बोर्डMP

 

मध्य प्रदेश, कृषि, कृषि विपणन बोर्ड
MP

भोपाल| मध्य प्रदेश में कृषि उपज मंडियों में कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए राहत देने की कोशिश की गई है। अब कारोबारी मंडी में होने वाले व्यापार का शुल्क चेक के जरिए दे सकेंगे, लेकिन चेक के नगदीकरण की जिम्मेदारी मंडी सचिवों पर होगी।

राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक राकेश श्रीवास्तव ने बुधवार को सभी मंडी अध्यक्ष, सचिव एवं बोर्ड के आंचलिक कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि मंडी के लाइसेंसी व्यापारियों की सुविधा के लिए अधिसूचित जींसों की खरीदी के बाद देय मंडी शुल्क का भुगतान नकद, आरटीजीएस, बैंक ड्राफ्ट, बैंकर्स चेक या एकाउंटपेयी चेक के जरिए किया जा सकता है।

=>
=>
loading...