Regionalमुख्य समाचार

मप्र में गोंड जाति की विवेचना पर विधानसभा में हंगामा, किताब पर रोक

भोपाल| मध्य प्रदेश में विश्वविद्यालयों के एमए के पाठ्यक्रमों में कथित तौर पर पढ़ाई जा रही ‘भारत का भूगोल’ पुस्तक में गोंड जनजाति को गाय को मारने वाला और गाय का मांस खाने वाला बताया गया है। इस मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित किया गया। वहीं राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पुस्तक पर रोक और लेखक को काली सूची में डालने का ऐलान किया। विधानसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को शून्य काल के दौरान विश्वविद्यालयों के एमए कक्षा के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही ‘भारत का भूगोल’ पुस्तक में गोंड जनजाति को लेकर दिए गए ब्यौरे का मामला उठाया। सिंह ने कहा कि इस किताब में गोंड जनजाति के बारे में लिखा गया है ‘गोंडी भाषा में इसका अर्थ है गाय को मारने वाला और गाय का मांस खाने वाला।’ यह इस जनजाति का अपमान है।

सिंह के इस मामले को उठाए जाने पर कांग्रेस और सत्तासीन भाजपा के विधायकों के बीच तू-तू मै-मै होने लगी। भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस को यह मामला पहले विधानसभा के पटल पर रखना चाहिए। ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने सदन में उच्च शिक्षा विभाग पर होने वाली चर्चा में इस मामले को उठाने की सलाह दी। बढ़ते हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar