International

मध्य, पूर्वी चीन में शीतलहर की चेतावनी

चीन, बीजिंग, एनएमसीCHINA

 

चीन, बीजिंग, एनएमसी
CHINA

बीजिंग। चीन के मध्य एव पूर्वी हिस्से में रविवार से शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। राष्ट्रीय मौसम विभाग केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, मध्य और पूर्वी चीन के अधिकांश हिस्सों में रविवार से गुरुवार के बीच तापमान छह से 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। हेनान, हुबेई, हुनान और गुइझू में शीतलहर के साथ तेज हवा, बारिश और बर्फबारी होगी।

वहीं, दक्षिण चीन में भारी बारिश का अनुमान है।बीजिंग में आगामी दिनों में सर्दियों की पहली बर्फबारी होगी, जिससे तापमान में तेज गिरावट आएगी। एनएमसी के मुताबिक, तापमान गुरुवार से बढ़ सकता है। एनएमसी ने खराब मौसम की वजह से परिवहन में असुविधा की चेतावनी जारी की है।

=>
=>
loading...