Regional

मदुरई में जल्लीकट्टू के समर्थन में प्रदर्शन

तमिलनाडु के अलंगानल्लुर शहर, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंधMassive protest in favour of Jallikattu
तमिलनाडु के अलंगानल्लुर शहर, जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध
Massive protest in favour of Jallikattu

चेन्नई| तमिलनाडु के अलंगानल्लुर शहर में हजारों की संख्या में लोग सांड को काबू करने वाले प्राचीन और लोकप्रिय खेल जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए मशहूर शहर में समारोह स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में तमिलनाडु में जल्लीकट्ट के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया था। शीर्ष न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि बैल को जल्लीकट्ट में प्रदर्शन करने वाले जानवर के रूप में या तमिलनाडु, महाराष्ट्र या देश में कहीं भी बैलों की दौड़ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

प्रतिबंध के बाद से ही लोग केंद्र सरकार से जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए जरूरी कानूनी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

=>
=>
loading...