Science & Tech.Top News

भेल का रिमोट नियंत्रित हथियार केंद्र लांच

bhel

नई दिल्ली| रक्षा क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनानेवाली सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (भेल) ने एयरो इंडिया में मंगलवार को भारतीय सेना के अर्जुन टैक के लिए रिमोट नियंत्रित हथियार केंद्र (आरसीडब्ल्यूएस) को लांच किया। एक बयान में कहा गया, “आरसीडब्ल्यू मैनुअली चलाए जानेवाले एयर डिफेंस गन का परिष्कृत संस्करण है। यह युद्धक टैंक के सुरक्षित अंदरूनी हिस्से से सैनिकों को हवाई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम बनाती है। वर्तमान में सभी टैंकों पर 120.7 एमएम गन को मैनुअली ऑपरेट किया जाता है।”

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रणाली की डिजाइन भी भेल ने तैयार की है और विकास भी कंपनी ने ही किया है।

अधिकारी ने आगे कहा, “आरसीडब्ल्यूएस का एमबीटी (अर्जुन टैंक) के साथ 2015 के सितंबर में सफलतापूर्वक परीक्षण और एकीकरण पूरा कर लिया गया।”

अर्जुन एमके 2, अर्जुन एमबीटी का उन्नत संस्करण है, जिसे वर्तमान में रक्षा शोध व विकास संस्थान (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया जा रहा है।

इसे आर्म्ड रिपेयर एंड रिकवरी वाहन (एआरआरवी) के साथ भारतीय कोस्ट गार्ड की नौकाओं पर भी लगाया जा सकता है।

इस प्रणाली में ऑटोमेटिक फायरिंग सिस्टम है, जो दिन-रात में देखनेवाली प्रणाली और स्वचालित रूप से लक्ष्य को भेदने की क्षमता से सुसज्जित है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar