Science & Tech.

भारत में शेयरइट का पहला मुख्यालय गुरुग्राम में खुलेगा

भारत, बेंगलुरू, स्मार्टफोन, टैबलेटSHAREIT

 

भारत, बेंगलुरू, स्मार्टफोन, टैबलेट
SHAREIT

बेंगलुरू| चीन के कंटेंट शेयरिंग एप ‘शेयरइट’ ने शनिवार को घोषणा की कि भारत में उसका मुख्यालय गुरुग्राम में होगा। लोग स्मार्टफोन और टैबलेट पर शेयरइट का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, म्यूजिक, कॉन्टैक्ट्स, एप्स तथा कई अन्य फाइलों को ट्रांसफर करने के लिए करते हैं।

शेयरइट पर रोजाना 15 करोड़ से अधिक फाइलें ट्रांसफर होती हैं। शेयरइट के विपणन निदेशक शियाओले दू ने एक बयान में कहा, “भारत में शेयरइट के उपयोगकर्ताओं की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी वैश्विक योजनाओं में भारत को शामिल करना अनिवार्य हो गया है।”

बयान के मुताबिक, “गुरुग्राम में भारत का पहला कार्यालय खोलने के लिए हम जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।” यह घोषणा बेंगलुरू में पहले ‘शेयरइट कैंपस मीट-अप’ के दौरान की गई।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht