NationalTop News

भारत-ब्रिटेन संबंधों में बड़ी संभावनाएंः ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे

यूरोपीय संघ, ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे, पीएम नरेंद्र मोदी, 'भारत-ब्रिटेन प्रोद्यौगिकी सम्मेलन'PM modi and UK PM theresa may at the India UK Tech Summit in Delhi
यूरोपीय संघ, ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे, पीएम नरेंद्र मोदी, 'भारत-ब्रिटेन प्रोद्यौगिकी सम्मेलन'
PM modi and UK PM theresa may at the India UK Tech Summit in Delhi

पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी ब्रिटिश समकक्ष ने किया ‘टेक समिट’ का उद्घाटन

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ के बाहर अपनी पहली राजकीय यात्रा पर भारत आईं ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंधों में बेहद संभावनाएं हैं, और दोनों देशों के बीच एक खास जुड़ाव भी है। थेरेसा ने कहा, ‘भारतीय निवेश हमारी अर्थव्यवस्था को फलने-फूलने में मदद कर रहा है। हम ब्रिटेन में आर्थिक और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहे हैं।’ थेरेसा मे और पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आज ‘भारत-ब्रिटेन प्रोद्यौगिकी सम्मेलन’ का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया।

यूरोपीय संघ के बाहर अपनी पहली राजकीय विदेश यात्रा के लिए थेरेसा ने भारत को चुना। इसके लिए पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया। मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि आपने यूरोपीय संघ के बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के लिए भारत को चुना।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ समय में ब्रिटेन ने लगातार विकास किया है। सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, साफ ऊर्जा, प्रोद्यौगिकी और कई सेक्टर में दोनों देशों के लिए इनोवेशन की खूब संभावनाएं हैं।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत और ब्रिटेन को शोध के लिए लगातार काम करना चाहिए ताकि मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना किया जा सके। उन्‍होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि ‘मेक इन इंडिया’ भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों के हिसाब से अहम होगा।

=>
=>
loading...