NationalTop News

भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए ओबामा ने पीएम मोदी को कहा- थैंक्यू

hansshake_mobama-650_012615122146नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “कल (बुधवार) अमेरिका से बराक ओबामा ने नरेंद्र मोदी को फोन किया।”

दोनों नेताओं ने “पिछले कुछ वर्षो के दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों में हर क्षेत्र में हुई महत्वपूर्ण प्रगति और सहयोग पर चर्चा की।” बयान के मुताबिक, मोदी ने भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी को मजबूत बनाने में सहयोग के लिए राष्ट्रपति ओबामा को धन्यवाद भी दिया।

बयान के मुताबिक, “उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।” ओबामा का शुक्रवार को अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और उनके स्थान पर रियल एस्टेट व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप यह पदभार ग्रहण करेंगे।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht