Business

भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स में मामूली गिरावट

तीन कारोबारी दिवस में गिरे सेंसेक्स, शेयर बाजारों में मामूली गिरावटbse down

पांच में से तीन कारोबारी दिवस में गिरे सेंसेक्स

नई दिल्ली| बीते सप्ताह शेयर बाजारों में मामूली गिरावट देखी गई। इस सप्ताह पांच में से तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में गिरावट देखी गई।

तीन कारोबारी दिवस में गिरे सेंसेक्स, शेयर बाजारों में मामूली गिरावट
bse down

निवेशक जहां सप्ताहांत में फ्रांस में होने वाले चुनावों को देखते हुए निवेश को लेकर आशंकित थे, वहीं अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ता भूराजनीतिक तनाव भी निवेशकों के मन में भय पैदा कर रहा था।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 96.15 अंकों या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 29,365.30 पर और निफ्टी 31.40 अंकों या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 9,119.40 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 57 अंक नीचे 

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मिडकैप सूचकांक में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.91 फीसदी की तेजी देखी गई। बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार को कारोबार की नरम शुरुआत हुई और सेंसेक्स 47.79 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 29,423.66 पर बंद हुआ।

मंगलावार को बाजार में फिर गिरावट आई और सेंसेक्स 94.56 अंकों या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 29,319.10 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में मामूली तेजी आई और यह 17.47 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 29,336.57 पर बंद हुआ।

गुरुवार को वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेत के प्रभाव में सेंसेक्स 85.82 अंकों या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 29,422.39 पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और यह 57.09 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 29,365.30 पर बंद हुआ।

इस सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और बाकी में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – लार्सन एंड टुब्रो (0.58 फीसदी), एनटीपीसी (1.28 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (2.59 फीसदी), एचडीएफसी (3.99 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (1.88 फीसदी), गेल (5.59 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.73 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- एक्सिस बैंक (4.12 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.51 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.04 फीसदी), डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज (1.69 फीसदी), सन फार्मा (7.55 फीसदी), टाटा स्टील (2.82 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.72 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.27 फीसदी), बजाज ऑटो (0.33 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.46 फीसदी), इंफोसिस (0.83 फीसदी), विप्रो (0.32 फीसदी), टीसीएस (0.72 फीसदी), कोल इंडिया (4.73 फीसदी), ओएनजीसी (2.81 फीसदी) और सिप्ला (2.23 फीसदी) प्रमुख रहे।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है और कहा है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में प्रमुख कारक होगा।

आईएमएफ की 18 अप्रैल को जारी रिपोर्ट में चालू वित्तवर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाय है। वहीं, वित्तवर्ष 2018-19 में इसके 7.7 फीसदी तथा मध्यम अवधि में 8 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने इस साल मॉनसून के दौरान 96 फीसदी वर्षा का अनुमान लगाया है।

=>
=>
loading...