National

भाजपा-कांग्रेस में सांठगांठ : स्वराज अभियान

11-1434006323-bjp-congress-symbols

नई दिल्ली| स्वराज अभियान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने एक दूसरे से सांठगांठ कर राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाल दिया है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने भाजपा पर कांग्रेस के कथित स्कॉर्पीन पनडुब्बी घोटाले के खिलाफ जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

यादव ने कहा कि भाजपा विपक्ष मे रहते जहां स्कॉर्पीन सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाती थी वहीं सत्ता में आने के बाद उसने कोई कार्रवाई नहीं की। यादव ने कहा, “यदि भाजपा इस सौदे के बिचौलियों का काम सामने लाती तो नियमों के अनुसार जो कंपनी पनडुब्बी की आपूर्ति कर रही है उसे काली सूची में डाला जाता।” लेकिन उस स्थिति में हाल में हुआ 58 हजार करोड़ रुपये का राफेल सौदा भी संभव नहीं हो पाता, क्योंकि वही कंपनी जिसने स्कॉर्पीन पनडुब्बी की आपूर्ति की है राफेल सौदे में भी शामिल है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar