Business

ब्रिटेन का पाउंड निचले स्तर तक लुढ़का

ब्रिटेन का पाउंड, निचले स्तर तक लुढ़काbritish-pounds
ब्रिटेन का पाउंड, निचले स्तर तक लुढ़का
british-pounds

लंदन| ब्रिटेन का पाउंड अमेरिकी डॉलर के मुकाबले निचले स्तर तक लुढ़क गया है। अक्टूबर 2016 के बाद से यह इसका सबसे निचला स्तर है।

विश्लेषकों का कहना है कि पाउंड में यह गिरावट ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजार से बाहर निकलने की संभावित घोषणा से पहले आई है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एशियाई और ब्रिटेन के बाजारों में सोमवार को पाउंड 1.20 डॉलर लुढ़क गया लेकिन बाद में इसमें हल्का उछाल आया। लंदन बाजार में यूरो के मुकाबले भी पाउंड 0.90 फीसदी लुढ़ककर 1.13 यूरोप रहा।

=>
=>
loading...