Sports

बैडमिंटन : हांगकांग ओपन में मारिन की चुनौती समाप्त

हांगकांग, कोवलून, ओलम्पिक, मारिन को यिंगHONG-KONG OPEN

 

हांगकांग, कोवलून, ओलम्पिक, मारिन को यिंग
HONG-KONG OPEN

कोवलून | मौजूदा ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन स्पेन की कारोलिना मारिन को शनिवार को योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग कोलोजियम में चौथी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने मारिन को कड़े मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-16 से मात दी और फाइनल में जगह बनाई।

रियो ओलम्पिक में भारत की पी.वी.सिंधु को मात देकर स्वर्ण पदक जीतने वाली मारिन को यिंग ने अच्छी चुनौती दी। यिंग ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।

विश्व विजेता खिलाड़ी ने हालांकि हार नहीं मानी और दूसरा गेम 21-14 से जीत कर मैच को तीसरे गेम में ले गई। लेकिन निर्णायक गेम में यिंग स्पेनिश खिलाड़ी पर भारी पड़ी और 21-16 से गेम जीतते हुए मैच अपने नाम किया और फाइनल का टिकट कटाया।

फाइनल में उनका सामना दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं सिंधु और स्थानीय खिलाड़ी चेयुंग नगान यी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा। नगान ने भारत की सायना नेहवाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

=>
=>
loading...