Uttar Pradesh

बसपा के चुनाव प्रचार पर नहीं पड़ेगा नोटबंदी का असर, बोलीं मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा की परिवर्तन यात्राMayawati
बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा
Mayawati

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि बसपा के चुनाव अभियान पर नोटबंदी का असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने लोगों से भाजपा को सबक सिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को चौथे स्थान पर पहुंचाकर सबक सिखाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी पर तंज करते हुए माया ने कहा कि अपनी रैलियों में मोदी ने विपक्षी दलों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि वो अब चुनाव प्रचार कैसे करेंगे। उन्होंने कहा,”मैं प्रधानमंत्री को बता देना चाहती हूँ कि हमारे चुनाव प्रचार पर नोटबंदी का असर नहीं पड़ेगा. हम पहले आंदोलन हैं और बाद में एक राजनीतिक दल।”

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए माया ने कहा कि अलग राज्यों से लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में ये रणनीति काम नहीं करेगी।

सपा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज विकास के जो काम हो रहे हैं, वो सब बसपा सरकार के वक़्त शुरू हुए थे। अब इनमें धांधली चल रही है। अगर बसपा सरकार में आती है तो ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।

 

=>
=>
loading...