Regional

बंगाल में एटीएम के बाहर गिरकर व्यक्ति की मौत

बंगाल, कोलकाता, एटीएमATM queues

 

बंगाल, कोलकाता, एटीएम
ATM queues

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में शनिवार को पैसे निकालने के लिए एक एटीएम के बाहर कतार में खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई। पैसे निकालने के लिए लोग दिसंबर महीने के तीसरे दिन भी संघर्षरत रहे। पुलिस ने कहा कि हुगली जिले के बांदेल रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम के बाहर कैलोल रॉय चौधरी कतार में खड़े थे। अचानक उन्हें मूच्र्छा आ गई।

दक्षिण कोलकाता के बेहाला निवासी चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाद में मृतक के परिजनों से संवेदना जताई और नोटबंदी के बाद लोगों की मौतों के लिए परोक्ष तौर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

ममता ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्यवश लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। बांदेल स्टेशन के बाहर एसबीआई के एटीएम के सामने आज सुबह कालोल रॉय चौधरी अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।” उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवार के साथ है। क्या मोदी बाबू सुन रहे हैं?”

=>
=>
loading...