Entertainment

फिनलैंड के सांता क्लॉज भारत आने को लेकर रोमांचित

फिनलैंड, सांता क्लॉज, तिमो अलरिक पक्कनेन, लैपलैंड, नई दिल्लीSANTA CLAUSE

 

 फिनलैंड, सांता क्लॉज, तिमो अलरिक पक्कनेन, लैपलैंड, नई दिल्ली
SANTA CLAUSE

नई दिल्ली| फिनलैंड के असल जिंदगी के सांता क्लॉज तिमो अलरिक पक्कनेन का कहना है कि वह भारत आने को लेकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं और इस देश के नागरिकों से मिलने और उनका अभिवादन करने को लेकर उत्सुक हैं। अलरिक के लिए 50 वर्षो से सांता क्लॉज उनका दूसरा स्वरूप है।

अलरिक ने ई-मेल के जरिए कहा, “मैं भारत आने को लेकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं और देश के लोगों से मिलने और उनका अभिवादन करने के लिए उत्सुक हूं। सांता शांति और खुशी का पर्याय हैं और मैं भारत में शांति और खुशी फैलाना चाहता हूं।”

सांता उत्तरी फिनलैंड में लैपलैंड में स्थित अपने घर से हर साल दुनियाभर के कई देशों की यात्रा के लिए निकलते हैं। इस साल वह भारत आ रहे हैं। वह रविवार को राजधानी से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और मंगलवार को आगरा में अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं कुछ लोकप्रिय स्थलों की यात्रा करूंगा और भारतीय भोजन का स्वाद लूंगा। समय और प्यार के उपहार निश्चित तौर पर असली मैरी क्रिसमस के उपहार होते हैं और मैं भारत के लोगों को यही देने आऊंगा।”

=>
=>
loading...