Entertainment

फरहादी ने भारत में युवा सिने प्रेमियों के जुनून को महसूस किया     

फरहादी, ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी, मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज, मामी फिल्म महोत्सव, क्रिएटिव निर्देशक स्मृति किरणईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी

 

मुंबई| ऑस्कर विजेता ईरानी फिल्म निर्माता असगर फरहादी को भारतीय सिनेमा के भविष्य की पूरी उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने भारत में युवा सिने प्रेमियों के जुनून को महसूस किया है। फरहादी की ऑस्कर पुरस्कार जितने वाली फिल्म ‘द सेल्समैन’ भारत में 31 मार्च को रिलीज होने वाली है।

मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) के द्वारा सोमवार को रिलीज के पहले फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग अयोजित की गई थी जहां जिओ मामी फिल्म महोत्सव की क्रिएटिव निर्देशक स्मृति किरण ने फरहादी की ओर से भारतीय दर्शकों के लिए एक खास संदेश साझा किया।

उन्होंने कहा, “मैं कई बार भारत और मुंबई फिल्म महोत्सव में आई हूं। मैंने यहां युवा सिने प्रेमियों के जुनून को महसूस किया है। वह सिनेमा को लेकर बेहद गंभीर हैं और मैं भारत में सिनेमा के भविष्य को लेकर आश्वस्त हूं।”

उन्होंने कहा, “मुझे भारतीय सिनेमा प्रेमियों के कई संदेश, ईमेल, पत्र मिलते हैं। ऐसा कुछ है, जिससे मैं बहुत आराम महसूस करती हूं। उनका सिनेमा के प्रति लगाव बेहद महत्वपूर्ण है।”

इस संदेश को किरण के साथ साझा किया गया था, जब वह इस महीने की शुरुआत में दोहा फिल्म संस्थान द्वारा आयोजित ‘कुमरा’ नामक एक कार्यक्रम में गई थीं

फिल्म ‘सेल्समैन’ की स्क्रीनिंग में अनुराग कश्यप, अलंकृता श्रीवास्तव, गुणीत अमरप्रीत कौर, श्लोक शर्मा, विक्की कौशल, राजश्री देशपांडे, आमिर बशीर और पत्रलेखा शामिल हुई थीं। निर्माता सुनील दोषी फिल्म ‘द सेल्समैन’ के साथ अपना लेबल भी लांच कर रहे हैं।

=>
=>
loading...