National

प्रभु ने रेल दुर्घटना की जांच का आदेश दिया

रेल दुर्घटना, सुरेश प्रभु, इंदौर-पटना एक्सप्रेसsuresh prabhu

 

  रेल दुर्घटना, सुरेश प्रभु, इंदौर-पटना एक्सप्रेस
suresh prabhu

नई दिल्ली | रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच का आदेश दिया है। प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “जांच टीम तत्काल दुर्घटना की जांच शुरू करेगी। पीड़ितों को सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है।”

रेलमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राहत प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।” कानपुर में पुखराया स्टेशन के पास रविवार तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कम से कम कम 96 लोगों की मौत हो गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने कहा कि दुर्घटना कानपुर में पुखराया स्टेशन के पास तड़के करीब तीन बजे के बाद हुई।

=>
=>
loading...