Uttar Pradesh

पैसे नहीं निकले तो बैंक को बाहर से बंद कर दिया

नोटबंदी, मुजफ्फरनगर, मिरापुर, बैंक को बाहर से बंदbank
नोटबंदी, मुजफ्फरनगर, मिरापुर, बैंक को बाहर से बंद
Bank

मुज्‍जफरनगर। नोटबंदी को लेकर लोगों की कई तरह की परेशानियां सामने आ रही हैं। कई घंटों तक कतार में रहने के बाद जब पैसे निकालने की बारी आती है तो पैसे खत्म हो जा रहे हैं, ऐसा वाक्या कई लोगों के साथ हुआ। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ।

लेकिन इन सबसे नाराज होकर उसने जो किया वह काफी हैरान कर देने वाला था। शख्स इतना नाराज हुआ कि उसने बैंक के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और वहां से चला गया। घटना मुजफ्फरनगर जिले के मिरापुर की है।  यह वारदात शुक्रवार शाम को हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी शख्स ने बैंक के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। इसके कारण पंजाब नैशनल बैंक (PNB) की शाखा में काम करने वाले सभी कर्मचारी इमारत के अंदर ही बंद हो गए।

अधिकारियों ने फिर मदद के लिए पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और स्थिति को संभाला।

मीरापुर के थाना प्रभारी प्रभाकर कंतूरा ने बताया, ‘PNB बैंक का बाहरी गेट बंद करने के कारण हमने अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुबह 5 बजे से बैंक के बाहर कतार में खड़ा था।’

 

=>
=>
loading...