International

पेरिस में वायु प्रदूषण कम करने के लिए यातायात नियंत्रण

पेरिस, वायु प्रदूषण, यातायात नियंत्रण, एयरपेरिफ एसोसिएशनparis air pollution

 

  पेरिस, वायु प्रदूषण, यातायात नियंत्रण, एयरपेरिफ एसोसिएशन
paris air pollution

पेरिस | फ्रांस प्रशासन ने वायु प्रदूषण के उच्चतम स्तर के मद्देनजर पेरिस और उसके उपनगरों में छह दिसंबर को वाहनों को नियंत्रित रूप से चलाने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, पेरिस की मेयर एóो हिडाल्गो ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को सम संख्या वाली कारें, इलैक्ट्रिक या हाइब्रिड वाहन और तीन से अधिक लोगों को ले जा रहे वाहनों को ही चलने की अनुमति दी जाएगी, जबकि सार्वजनिक वाहन दिन भर चलेंगे।

मेयर ने साथ ही खासतौर पर वायु प्रदूषण के इस दौर में प्रदूषण न फैलाने वाले वाहनों के प्रयोग का आग्रह किया है। इले-डी-फ्रांस में वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए जिम्मेदार ‘एयरपेरिफ एसोसिएशन’ ने प्रदूषक पीएम 10 के बढ़े होने के कारण मंगलवार को वायु प्रदूषण का स्तर ऊंचा होने की आशंका जताई है।

=>
=>
loading...