International

पाक जनरल राहिल शरीफ 29 नवंबर को हो जाएंगे रिटायर, फेयरवेल टूर शुरू

इस्लामाबाद, भारत संयम, जनरल शरीफ, पाकिस्तान, मीडिया शाखा, कश्मीर घाटी,जनरल शरीफ
 पाकिस्तान, असीम सलीम बाजवा, जनरल राहिल शरीफ
raheel sharif

नई दिल्ली । पाकिस्तान के शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने 29 नवंबर को अवकाश ग्रहण करने से पहले आज अपना विदाई दौरा शुरू किया। जिससे उनको सेवा विस्तार दिये जाने से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गया।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा, ‘सेना प्रमुख ने आज लाहौर से अपने विदाई दौरे की शुरुआत की।’ बाजवा ने बताया कि जनरल राहील ने सैनिकों से मुलाकात की और ‘(लाहौर) गैरिसन में सैनिकों और रेंजरों की बड़ी सभा को संबोधित किया।’

जनरल राहील ने कहा कि शांति और स्थिरता के कार्य को पूरा करना आसान काम नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हमारे बलिदानों और देश के संयुक्त संकल्प ने देश की सभी मुश्किलों को हल करने में मदद की।’

नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच जाहिरा तौर पर भारत के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘हम लोग किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कोई भी पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।’

जनरल राहील ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ से पाकिस्तान अधिक सुरक्षित हुआ है स्थिरता आयी है। साथ ही अधिक आशा और नेतृत्व की भावना पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग दुनियाभर में सबसे अधिक सौम्य और बहादुर हैं, जिन्होंने हमेशा विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष किया है।
 

=>
=>
loading...