मुख्य समाचार

पाकिस्तान में भारत से व्यापारिक संबंध तोड़ने की मांग

इस्लामाबाद, पाकिस्तान, व्यापारिक, तहरीक-ए-इंसाफ, डॉन, गोलीबारीशाह महमूद कुरैशी
 इस्लामाबाद, पाकिस्तान, व्यापारिक, तहरीक-ए-इंसाफ, डॉन, गोलीबारी
शाह महमूद कुरैशी

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने सरकार से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी में 10 नागरिकों और तीन जवानों की मौत के बाद भारत से व्यापारिक संबंध समाप्त करने को कहा है।

कुरैशी ने शनिवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के केले बहुत पसंद हैं और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, जिन्हें देश की रक्षा के लिए सीमा पर होना चाहिए था, वह पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री का बचाव कर रहे हैं।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी ने उमरकोट में संवाददाताओं से कहा कि एलओसी पर सीमा पार से गोलीबारी के बावजूद पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध नहीं तोड़े हैं।भारतीय सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है।

इस तनाव से उपजे संघर्षो में दोनों ओर से जवानों व आम नागरिकों की जानें जा रही हैं तो कुछ घायल हो रहे हैं।कुरैशी ने कहा, “भारतीय सेना निर्दोष नागरिकों और एलओसी पर हमारे सैनिकों की हत्या कर रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री भारत से आयातित केले खा रहे हैं।

समय आ गया है कि हम भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ लें और एकजुट हों।”पार्टी के नेता ने सत्तारूढ़ सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार में कोई पूर्णकालिक विदेश मंत्री नहीं है, जो वैश्विक मंचों पर कश्मीर मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा सके।

 

 

 

=>
=>
loading...