International

पाकिस्तान में पहली ‘साइबर हरैसमेंट हॉटलाइन’ सेवा शुरू होगी

साइबर,इस्लामाबाद, डिजिटल राइट्स फाउंडेशन, हॉटलाइनCYBER SECURITY

 

 साइबर,इस्लामाबाद, डिजिटल राइट्स फाउंडेशन, हॉटलाइन
CYBER SECURITY

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में डिजिटल राइट्स फाउंडेशन (डीआरएफ) ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक दिसंबर को देश का पहला ‘साइबर हरैसमेंट (उत्पीड़न) हॉटलाइन’ शुरू करेगा। डीआरएफ ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि हॉटलाइन ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार हुए पीड़ितों के लिए एक नि:शुल्क, सुरक्षित व गुप्त सेवा होगी, जिसका उद्देश्य उन्हें कानूनी सलाह, डिजिटल सुरक्षा समर्थन, मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा संदर्भ प्रणाली प्रदान करना होगा।

डीआरएफ ने कहा, “यह एक दिसंबर, 2016 से काम करना शुरू कर देगा और सेवा 0800-39393 पर उपलब्ध होगी।” हॉटलाइन सेवा महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर डीआरएफ की 16 दिवसीय सक्रिय पहल का एक हिस्सा है।

=>
=>
loading...