NationalTop News

नोट के बाद अब नमक पर मचा कोहराम, बिका 400 रुपए किलो तक

fdh_1478897590

नई दिल्ली। देश के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार शाम नमक के दाम अचानक से बढऩे की खबर तेजी से फैल गई। दिल्ली, यूपी और मुंबई के कई हिस्सों में आग की तरह फैली इस अफवाह की वजह से 15 -18 रुपए किलो बिकने वाला नमक 200 से 400 रुपए तक बिक गया। हालांकि केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग ने साफ किया है कि देश में नमक की कोई कमी नहीं है और इसकी कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और मुरादाबाद में शुक्रवार को नमक खत्म होने की खबर को लेकर अफरातफरी मच गयी। लोगों ने दुकानों पर जाकर ज्यादा से ज्यादा नमक खरीदना शुरू कर दिया। मांग बढ़ती देख कई दुकानों ने 100 से लेकर 400 रुपए किलो तक नमक बेचा। अफवाह और फैली तो नोट बदलने की लाइन छोडक़र लोग नमक खरीदने के लिए लाइन में लग गए। नमक की अचानक मांग बढ़ जाने से कई छोटी दुकानों में स्टॉक तक खत्म हो गया।

कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली का भी रहा। दरियागंज के एक आउटलेट पर नमक खरीदने के लिए इतने लोग पहुंचे कि वहां नमक ही खत्म हो गया।
यही हाल नेताजी सुभाष मार्ग के भी आउटलेट का था। लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन भी किया।

उधर केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने नमक की किल्लत होने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar