National

नोटबंदी पर राज्यसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली, राज्यसभा, कार्यवाही बाधित, भोजनावकाश, नोटबंदीराज्यसभा
 नोटबंदी, राज्यसभा, कार्यवाही बाधित, नई दिल्ली, उपसभापति,पी.जे. कुरियन
राज्यसभा

नई दिल्ली| नोटबंदी के मुद्दे पर मंगलवार को विपक्ष के विरोधों के बीच राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई। उच्च सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक चार बार स्थगित करनी पड़ी।

सदन की कार्यवाही पहले 20 मिनट के लिए 11.30 बजे तक, फिर 12 बजे तक, बाद में 12.30 बजे तक स्थगित की गई। जब सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई तो दो मिनट के अन्दर अपराह्न् दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में जब नोटबंदी के मुद्दे पर बहस जारी थी तो माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति की मांग की।

सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सदस्य गुलाम नबी आजाद ने भी इसी तरह की मांग की और कहा कि विपक्ष को जो कुछ कहना है उसे मोदी को सुनना चाहिए।राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने कहा कि यद्यपि वह इस मुद्दे पर मोदी को बोलने के लिए कह सकते हैं, लेकिन बहस के दौरान सदन में उन्हें उपस्थित रहने के लिए कहना असंभव है।

=>
=>
loading...