Top Newsमुख्य समाचार

नेपाल और बिहार में भूकंप के झटके

नेपाल, काठमांडू, भूकंपEarthquake

 

नेपाल, काठमांडू, भूकंप
Earthquake

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य हिस्सों में सोमवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 5.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उसी के साथ सीमा पर सटे हुए राज्‍य बिहार की राजधानी पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और पूर्वी चंपारण तथा सीमावर्ती जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र काठमांडू के पास रामेचाप जिले की सीमा के नजदीक सोलुखुंबू में दर्ज किया गया। हालांकि, इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

एक साथ आए भूकंप के इन झटकों ने 2015 के भूकंप की यादें ताजा कर दी। गौरतलब है नेपाल देश में 25 अप्रैल 2015 को रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता का भयावह भूकंप आया था जिसमें 8,900 लोगों की मौत हुई थी।

=>
=>
loading...