International

नाकामी छिपाने के लिए संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा भारत : पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ, 178 बार संघर्ष विराम उल्लंघन, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमाkhawaja asif
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ, 178 बार संघर्ष विराम उल्लंघन, नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा
khawaja asif

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ ने भारत पर अपनी अंदरूनी नाकामियों पर से ध्यान हटाने के मकसद से सीमा पर ‘बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया। सोमवार को मीडिया में जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है।

असिफ ने कहा कि भारतीय बलों ने इस साल नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 178 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया।समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के अनुसार असिफ ने कहा, “भारत सीमा पर तनाव पैदा करके अपनी अंदरूनी नाकामियों पर से ध्यान हटा रहा है।”

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में लोगों की हत्या से भारत का ‘असली चेहरा सामने आ गया है’।रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं अपनी मातृभूमि के हर इंच की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि भारत देश में आतंकवाद का समर्थन कर रहा है।

आसिफ ने पंजाब के सुचीतगढ़ के कुंदनपुर गांव में ‘भारत की ओर से की गई गोलाबरी’ से प्रभावित ग्रामीणों के साथ एकजुटता दर्शाने के दौरान रविवार को यह कहा।

 

=>
=>
loading...