SportsTop News

दूसरे टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, इंग्लैंड को दी 246 रनों से मात

भारत, दूसरा टेस्ट, रविचंद्रन आश्विन, जेपी यादव, इंग्लैंड को दी 246 रनों से मातIndia England 2nd Test 5th day
भारत, दूसरा टेस्ट, रविचंद्रन आश्विन, जेपी यादव, इंग्लैंड को दी 246 रनों से मात
India England 2nd Test 5th day

विशाखापट्नम| भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच इंग्‍लैंड को 246 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन आश्विन व जेपी यादव ने तीन-तीन विकेट जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्‍मद समी ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लिश विकेटकीपर बेयरस्‍टो 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्‍लैंड पर भारत को यह जीत दो साल चार महीने बाद मिली है।

इससे पूर्व जीत के लिए 405 रनों का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम ने पांचवें दिन भोजनकाल तक 142 के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। भोजनकाल तक जॉनी बेयरस्टो 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। उनके साथ क्रीज पर नाबाद मौजूद जफर अंसारी को अभी खाता खोलना है।

कप्तान एलिस्टर कुक (54) के विकेट गिरने के साथ चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया था। दो विकेट पर 83 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड के लिए रविवार को नाबाद लौटे जोए रूट (25) के साथ बेन डकेट पारी को आगे बढ़ाने उतरे।

डकेट ने धैयपूर्वक खेलना शुरू किया हालांकि 16 गेंदों का सामना करने के बाद बगैर खाता खोले वह रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। इसके बाद बेन स्टोक्स (2) और मोइन अली (6) के विकेट भी जल्दी जल्दी गिर गए।

रूट भी 107 गेंदों की अपनी संघर्षभरी पारी को और आगे नहीं ले जा सके और मोहम्मद समी की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। कुक और रूट के अलावा हसीब हमीद ने 25 रनों का योगदान दिया है।

भारत के लिए अब तक समी, अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं। भारत ने कोहली (81), अजिंक्य रहाणे (26) और जयंत यादव (नाबाद 27) की बदौलत दूसरी पारी में 204 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 405 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

इससे पहले भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 255 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की पहली पारी समेटने में रविचंद्रन अश्विन का विशेष योगदान रहा।

अश्विन ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को चलता किया। अश्विन ने इससे पहले बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स (70), जोए रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) का अहम योगदान रहा। पांच मैचों की श्रृंखला में पहला मैच ड्रॉ रहा था।

=>
=>
loading...