NationalTop News

दिल्ली सरकार ने बढ़ाया अतिथि शिक्षकों का वेतन

Delhi-teacher

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सरकारी विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की वेतन वृद्धि कर दी। दिल्ली सरकार के इस फैसले से लगभग 17 हजार शिक्षकों को लाभ होने की उम्मीद है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया, जिन शिक्षकों का पहले एक महीने का वेतन साढ़े सत्रह हजार रुपये था, उन्हें अब 32 हजार रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार जिन्हें 20 हजार और साढ़े बाइस हजार रुपये मिलते थे, उन्हें अब क्रमश: 33,120 और 34,100 रुपये मिलेंगे।
यह निर्णय गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद लिया गया। केजरीवाल ने कहा कि पहले अतिथि शिक्षकों को दिन के हिसाब से वेतन मिलते थे, लेकिन अब उन्हें तय मासिक वेतन दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अब अतिथि शिक्षक भी साल में आठ आकस्मिक छुट्टी के हकदार होंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar