Regional

दिल्ली के अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, आग लगने से हड़कंपfire in delhi
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, आग लगने से हड़कंप
fire in delhi

नई दिल्ली| दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में शनिवार तड़के आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग के बच्चों के वार्ड में लगी। इस वार्ड में भर्ती सभी 15 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह आग सुबह 3.35 बजे अस्पताल के कमरा नंबर 1104 में लगी। घटना का पता चलते ही दमकल विभाग की लगभग छह से सात गाड़ियां आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि वेंटिलेटर मशीन में शॉर्ट सर्किट लगने से यह आग लगी हो। गौरतलब है कि ओडिशा के अस्पताल में 17 अक्टूबर को आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

=>
=>
loading...