Business

थेरेसा के ब्रेक्सिट भाषण से पहले जापान के शेयर गिरे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, जापान के शेयर गिरेtheresa may
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, जापान के शेयर गिरे
theresa may

टोक्यो| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के भाषण से पहले जापान के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज मंगलवार को गिरावट के साथ खुला जबकि निक्केई 19.000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़क गया।

थेरेसा मे आज अपनी सरकार की ब्रेक्सिट रणनीति उजागर कर सकती है। शेयर बाजार में एक घंटे के कारोबार के बाद निक्केई सूचकांक में 182.81 अकों यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 18,912.43 अंकों पर है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, निक्केई एक स्तर पर पांच सप्ताह के निचले स्तर तक 1.29 फीसदी तक लुढ़क गया। टॉपिक्स सूचकांक 15.06 अंकों यानी 0.98 फीसदी कमजोरी के साथ 1,515.58 पर रहा।

गौरतलब है कि थेरेसा मे यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ वार्ता को लेकर संबोधित कर सकती हैं। उनके भाषण में ईयू के साथ ब्रिटेन के भावी संबंधों का उल्लेख होगा।

=>
=>
loading...