International

तुर्की तट पर नौका पलटने से 6 की मौत, 3 लापता

तुर्की, दिदिम तट, नौका, मौत, एजेंसी दोगान, सीरियाई शरणार्थी ,ग्रीस, खराब मौसमship
तुर्की, दिदिम तट, नौका, मौत, एजेंसी दोगान, सीरियाई शरणार्थी ,ग्रीस, खराब मौसम
                                                     ship

अंकारा। तुर्की के दिदिम तट पर नौका पलटने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हो गए। नौका में शरणार्थी सवार थे।  एजेंसी दोगान की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना एजियन सागर से सटे आयदिन प्रांत के दिदिम में हुई।रिपोर्ट के अनुसार, फाइबर नौका में 13 सीरियाई शरणार्थी थे, जो ग्रीस जा रहे थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से यह नौका तुर्की के तट पर पलट गई।

डूबने से छह शरणार्थियों की मौत हो गई और चार अन्य को बचा लिया गया। लापता शरणार्थियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि 15 नवंबर को तटीय रक्षा इकाइयों ने कुल 40 सीरियाई नागरिकों को पकड़ लिया था, जो दिदिम से ग्रीस जाने की कोशिश कर रहे थे।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht